इंदौर में ‘सघन’ वृक्षारोपण के लिए खाली जमीनें होगी चिन्हित

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 31, 2024

इंदौर जिले में आगामी दिनों में वृक्षारोपण  के लिए महा अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के लिए व्यापक तैयारियां शुरू हो गई है। कलेक्टर आशीष सिंह ने आज यहां AICTSL सभाकक्ष में तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने शासकीय विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे वृक्षारोपण के लिए रिक्त भूमियों का चिन्हांकन करें। चिन्हित भूमि पर वृक्षारोपण के लिए लक्ष्य निर्धारित कर उसकी पूर्ति के लिए सूक्ष्म कार्ययोजना बनाये।

बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर गौरव बेनल, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.पी. अहिरवार, अपर कलेक्टर सपना लोवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अभियान में सभी अधिकारी अपनी सक्रिय भूमिका निभाये। वृक्षारोपण कार्य को प्राथमिकता के साथ करें। सूक्ष्म कार्ययोजना में जगह एवं पौधों की उपलब्धता, सिंचाई के साधन, पौधों की जीवितता के प्रबंध आदि का उल्लेख भी करें।