‘गर्मी’ से बचाने के लिए इंदौर पुलिस का अनोखा प्रयास, ट्रैफिक सिग्नल का टाइमिंग होगा कम

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 24, 2024

Indore News : भीषण गर्मी की आग झेल रहे इंदौर में इन दिनों हालत बिगड़ते जा रहे है। सड़के दिनभर सुनी नजर आ रही है, जिसके पीछे की वजह तेजी गर्मी। ऐसे में इंदौर टैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को गर्मी से बचने के लिए एक अनोखा प्रयास किया है, जिसके चलते अब आपको ट्रैफिक सिग्नल के लिए ज्यादा देर नहीं रुकना पड़ेगा।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज लोगों को परेशान कर रहा है। भीषण गर्मी ने जनता का जीना मुहाल कर दिया है। मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों को लेकर जो अलर्ट जारी किया गया है। उसके मुताबिक कुछ जिलों में हीट वेव चलेगी तो कुछ जगह तेज हवाओं के साथ बारिश होने वाली है। मौसम के ये दो अंदाज अलग-अलग सिस्टम बने होने की वजह से देखने को मिलेंगे।

फिलहाल कई जिलों में पर 46 डिग्री के पार पहुंच चुका है, तो कहीं जगह बादल छाए हुए हैं। गुना 46.6 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। वहीं उज्जैन, खंडवा धार और रतलाम में लू का असर देखने को मिल रहा है और लोग काफी परेशान हो रहे हैं।

यहां चलेगी हीटवेव

मौसम विभाग ने 24 और 25 मई को कई जिलों में हीटवेव चलने की चेतावनी जारी की है। बड़वानी, नीमच, अशोक नगर, राजगढ़, श्योपुर, छतरपुर, शिवपुरी, टीकमगढ़, नीमच, भिंड, दतिया, धार, ग्वालियर, निवाड़ी, रतलाम में गर्म हवाओं का दौर देखा जाएगा।