मतदाता जागरूकता के तहत स्वीप प्लान मे मतदाताओं को मतदान के लिए किया प्रेरित

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: April 28, 2024

स्मार्ट सिटी CEO श्री दिव्यांक सिंह ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह तथा प्रभारी आयुक्त श्री सिद्धार्थ जैन के निर्देशानुसार इन्‍दौर में स्वीप गतिविधि अंतर्गत लोकसभा निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक मतदान करने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने का सिलसिला लगातार जारी है।

मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज द वर्ल्ड ऑफ फिटनेस ग्रुप के सहयोग से इंदौर स्मार्ट सिटी द्वारा “पैडल फॉर वोट” का पलासिया चौराहा सेल्फी पॉइंट से राजेंद्र नगर स्थित द साइकिल वर्ल्ड तक आयोजन किया गया। पैडल फॉर वोट को स्मार्ट सिटी CEO श्री दिव्यांक सिंह एवं अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा द्वारा पलासिया चौराहा सेल्फी प्वाइंट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया एवं स्वयं भी साइकिल चला कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया।

इस अवसर पर फिटनेस फ्रीक श्री विजय सोहानी, सुश्री आरती महेश्वरी, श्री सुभाष मसीह, डॉक्टर योगेंद्र व्यास, सुश्री सपना खत्री श्री हरीश कारडा एवं 100 से अधिक साइकिलिस्ट ने भाग लिया।

स्मार्ट सिटी CEO श्री दिव्यांक सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में इंदौर शहर में अधिक से अधिक मतदान को दृष्टिगत रखते हुए, मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप प्लान के अंतर्गत विभिन्न आयोजन किया जा रहे हैं, इसी क्रम में आज द वर्ल्ड ऑफ फिटनेस ग्रुप के सहयोग से इंदौर स्मार्ट सिटी द्वारा पलासिया चौराहा सेल्फी प्वाइंट, गीता भवन चौराहा, शिवाजी वाटिका, जीपीओ चौराहा, नौलखा चौराहा, भंवर कुवा चौराहा, चोइथराम मंडी चौराहा होते हुए राजेंद्र नगर चौराहे पर स्थित द साइकिल वर्ल्ड तक पैडल फॉर वोट का आयोजन किया गया।

जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न संस्थाओं की प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर पैडल फॉर वोट हेतु बड़ी संख्या में उपस्थित प्रतिभागियों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया तथा मतदान करने की शपथ दिलाई गई।