सिलावट की प्रबुद्ध जनों से अपील, कोविड अनुकूल व्यवहार के प्रति दे जनजागरूकता संदेश

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 6, 2021
Tulsiram Silawat

इंदौर : जल संसाधन मंत्री तथा इंदौर जिले के प्रभारी श्री तुलसीराम सिलावट ने समाज में विशिष्ट प्रभाव रखने वाले जिले के सभी धर्मगुरुओं, खिलाड़ियों,जनप्रतिनिधियों,आदि प्रबुद्ध जनों से अनुरोध किया है कि इंदौर की जनता में कोविड अनुकूल व्यवहार के पालन के संबंध में जनजागरूकता के लिये अपना महत्वपूर्ण योगदान देवे। वे इस संबंध में संदेश देने हेतु सोशल मीडिया एवं अन्य मीडिया के माध्यम से अपील/संदेश प्रसारित करें।

इस संबंध में सभी प्रबुद्ध जनों को लिखे गए पत्र में श्री सिलावट ने कहा कि इंदौर की जनता के लिये आप एक प्रेरणादायी स्त्रोत है तथा जनमानस में आपका एक विशिष्ट प्रभाव है। यदि आप इंदौर की जनता से कोविड नियमों एवं निर्देशों के पालन हेतु आग्रह करेंगे तो निश्चित ही जनता इसका अनुसरण करेगी।

ज्ञात रहे कि गत 01 जून 2021 से इंदौर जिले में अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। शहर अनलॉक हो जाने पर यह नितांत आवश्यक है कि कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन हो। आने वाले समय में हमारा क्षेत्र सुरक्षित बना रहे इस हेतु जन जागरण एवं जन सहयोग आवश्यक है।

इस संबंध में श्री सिलावट ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ,पद्मश्री प्राप्त वरिष्ठ जन, धर्मगुरुओं, खिलाड़ियों, आदि को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वे जनमानस में कोविड अनुकूल व्यवहार के पालन के लिए अपील करें।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोविड से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर मंत्रियों के समूह गठित किए गए हैं। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट कोविड अनुकूल व्यवहार से संबंधित मंत्री मंडलीय समूह के संयोजक हैं।