परिवहन विभाग ने 15 से अधिक वाहनों के विरुद्ध की कार्रवाई, वसूला 45 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 24, 2024

इंदौर : कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय एवं सम्भागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वाड द्वारा लगातार अभियान चलाकर इंदौर में चलने वाले लोक परिवहन वाहनों, स्कूली वाहनों सहित अन्य वाहनों की चेकिंग की जा रही है। जिसमें वाहनो के फ़िटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, कर प्रमाण पत्र भी चेक किये जा रहे है।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि बसों में ओवरलोडिंग ,अधिक किराया की भी जांच की जा रही है। यात्रियों से वाहन की स्पीड, चालक-परिचालक के व्यवहार के सम्बंध में फीडबैक भी लिया जा रहा है। यात्री वाहनों पर परमिट शर्तों के उल्लंघन होने पर जुर्माना लगाया गया।

निजी वाहन के रूप में पंजीकृत होकर 02 ओमनी वेन वाहन से स्कूली बच्चों का परिवहन किया जा रहा था, बच्चों को सुरक्षित छोड़ने के बाद वाहन को जब्त किया गया। साथ ही 15 से अधिक अन्य वाहनो पर मोटरयान अधिनियम एवं मध्यप्रदेश कराधान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई। इनसे 45 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया।