Indore News : सफाई सुरक्षा चैलेंज के तहत ड्रेनेज कर्मचारियों को प्रशिक्षण

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 20, 2021

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा ने बताया कि सफाई सुरक्षा चैलेंज के तहत सफाई कर्मचारी फायरेंस एंड डेव्लपमेंट काॅपोरेशन के श्री दीपक पांडे द्वारा निगम के समस्त ड्रेनेज सुपरवाईजर व कर्मचारियो को रविन्द्र नाटय गृह में सेप्टीक टैंक व डेनेज चेम्बर सफाई के दौरान सुरक्षा के साथ ही सफाई कार्य मशीनो के माध्यम से करने के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर निगम अधीक्षण यंत्री श्री सुनिल गुप्ता, उपयंत्री श्री सेवकराम पाटीदार, ग्रीन जाॅब एजेंसी के प्रतिनिधिगण व डेनेज सुपवाईजर व डेनेज के कर्मचारी उपस्थित थे।

अधीक्षण यंत्री श्री सुनिल गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान ग्रीन जाॅब एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि सेप्टीक टैंक व सीवरेज चेम्बरो की सफाई के दौरान मशीनो का किस प्रकार से उपयोग करना है, सुरक्षा कीट का कैसे उपयोग करना है, सेप्टीक टैंक व चेम्बर सफाई के पूर्व गैस डिक्टेक्टर के माध्यम से पहले यह जांच करना है कि टैंक व चेम्बर में किसी प्रकार की कोई गैस तो नही भरी है, डेनेज चेम्बर सफाई के पूर्व कर्मचारी को सुरक्षा कीट उपलब्ध होना तथा कीट में क्यां-क्यां सामान होना आवश्यक है कि जानकारी दी गई।

साथ ही सुरक्षा कीट का उपयोग किस प्रकार से करना है, सफाई के दौरान किस प्रकार से सावधानी बरतनी है, किसी कारण वश अगर कर्मचारी को चेम्बर में सफाई हेतु उतरना ही पडे तो उसके लिये वरिष्ठ अधिकारी से सक्षम स्वीकृति के साथ ही सिक्योंरिटी नाॅम्र्स व प्रोटोकाॅल का पालन करने की आवश्यकता पर भी विस्तार से जानकारी दी गई, साथ ही रोबोटिक मशीन का संचालन किस प्रकार से करना है, इस संबंध में विस्तार से प्रेजेटंेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।