कोरोना के लक्षण होने पर तुरंत पाएं इस नंबर पर मुफ्त इलाज

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 12, 2021
Indore News

इंदौर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया है कि यदि किसी व्यक्ति को बुखार, सर्दी-खांसी के लक्षण दिख रहे हैं एवं अस्पतालों में बेड संबंधित जानकारी चाहिए तो वे 1075 कोविड कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सख्ते हैं। यहाँ पर कोविड टीकाकरण केन्द्रों से संबंधित जानकारी, कोविड जांच, विदेश से आने वाले यात्री एयरपोर्ट पर कोविड प्रोटोकॉल संबंधित जानकारी भी 1075 पर कॉल कर के प्राप्त कर सकते हैं। उक्त नंबर पर संपर्क करने के लिये इंदौर का एसटीडी कोड 0731 अवश्य लगाएं।


7489244895 कोविड टेली मेडिसिन नंबर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सैत्या ने बताया कि जो व्यक्ति संक्रमित है वे 7489244895 कोविड टेली मेडिसिन व्हाट्अप नंबर पर अपनी जानकारी, मेडिकल दस्तावेज अपलोड कर कोविड कंट्रोल रुम में बैठे चिकित्सकों से निःशुल्क परामर्श ले सकते हैं। इस नंबर पर सिर्फ व्हाट्अप चैट के माध्यम से ही जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

6269000195 कोविड होमआईसोलेशन कंट्रोल रुम
उन्होंने बताया कि जो मरीज संक्रमित हैं और होम आईसोलेशन में हैं या होम आईसोलेशन में जाना चाहते हैं, वे 6269000195 कोविड होम आईसोलेशन कंट्रोल रुम नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। यदि होम आईसोलेशन में रहने पर उन्हें कोई भी तकलीफ होती है, तो वे उक्त नंबर पर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं।