लोक माता मां अहिल्या की आज 300 वी शताब्दी वर्ष जयंती, कैलाश विजयवर्गीय समेत कई दिग्गजों ने किया माल्यार्पण

Srashti Bisen
Published:

लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर राजवाड़ा गार्डन में स्थापित उनकी प्रतिमा पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माननीय श्री कैलाश विजयवर्गीय एवं महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य श्री अश्विन शुक्ला, श्री अभिषेक बबलू शर्मा एवं पार्षदगण, अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि लोकमाता मां अहिल्या देवी होल्कर की 300वीं जयंती को हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाने के लिए शहर के सभी 85 वार्डों में आयोजित समारोह के अंतर्गत क्षेत्रीय पार्षदगण, संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा मां अहिल्या के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।