Indore News : टाइमर से 100 day’s में बनेगी तीन मॉडल रोड़- महापौर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 30, 2024

Indore News : इंदौर नगर पालिक निगम के द्वारा शहर में तीन मॉडल सड़को का टाईमर लगाकर निर्माण किया जाएगा यह टाइमर 100 दिनों का होगा। जिसे तय सीमा में पूरा किया जाएगा इसी संबंध में आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने क्षेत्र क्रमांक तीन के विधायक गोलू शुक्ला क्षेत्रीय पार्षद एवं अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।

महापौर ने कहा कि इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है सुंदरता में नंबर वन रहे और इसको बढ़ाने के लिए इसके लिए सबसे ज़रूरी है पैड और हम जिस तर्ज पर काम कर रहे है सोलर सिटी इंदौर डिजिटल सिटी इंदौर और पर्यावरण में नंबर वन इंदौर एक साथ एक दिन में हम रिकॉर्ड पोधें लगाने वाले है।

इंदौर की कुछ एसी सड़के थी जिनकी परंपरा थी जिसके दोनों तरफ़ पैड थे सौन्दर्यकरण में हम बड़े बड़े पैड लगाकर अच्छे फ़ुथपाथ बना कर इंदौर की सुंदरता को बढ़ाते हुए रीगल चौराहे से मधुमिलन , मधुमिलन से शिवाजी वाटिका एवं अग्रसेन प्रतिमा से तीन इमली तक तीन मॉडल रोड 100 दिन में टाइमर लगाकर उसे बनाकर देंगे ताकि शहर की सुंदरता और स्वच्छता का नया संदेश जाए ताकि यह तीनों सड़कों पर सोलर आधारित बैठने की व्यवस्था सोलर ट्री बड़े पैड साथ ही डिजिटल कियोसक ताकि विद्यार्थियों को भी उसका लाभ मिल सके इस संकल्पना के साथ तीन सड़कों को मॉडल रोड बनाने का काम किया जाएगा

हाथीपाला पुल जानता के लिए एक जुलाई से खुलेगा

साथ ही बेहतर सुगम यातायात शहर की जानता को मिले इसको लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा विधायक गोलू शुक्ला के साथ निर्माणाधीन हाथीपाला पुल का निरीक्षण किया ,निरीक्षण के बाद महापौर ने कहा कि यह पुल हर लिहाज़ से महत्वपूर्ण है इसमें थोड़ा विलंब ज़रूर हुआ है लेकिन काम अंतिम चरण में है।

हमारा पूरा प्रयास है कि आगामी एक जुलाई जी इस पुल को शुरू कर देंगे ताकि सुगम यातायात क्षेत्र का हो सके यह बड़ी सौगत होगी मध्य क्षेत्र के लिए बस स्टैंड पर जाने वाले या जवाहर कर को जुड़ने के लिए यह महत्वपूर्ण है फ़िलहाल इसकी एक भुजा चल रही है आगामी एक महीने में इसकी दोनों भुजा शुरू हो जाएगी।