Indore के इन इलाकों में बत्ती रहेगी गुल, 300 से अधिक कॉलोनियों में चार घंटे नहीं रहेगी बिजली

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: November 4, 2025

इंदौर के पूर्वी क्षेत्र में स्थित पलासिया, तिलक नगर, पालदा, खंडवा रोड सहित लगभग 300 से अधिक कॉलोनियों में चार घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। शहर को बिजली आपूर्ति करने वाली इंदिरा सागर जल विद्युत परियोजना के अंतर्गत भारतीय विद्युत संहिता की धारा-34 के तहत आपात स्थिति से निपटने की तैयारी को लेकर विद्युत उत्पादन विभाग द्वारा मॉकड्रिल आयोजित की जा रही है। इस कारण सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।



इस कारण शहर के बिचौली मर्दाना, महावीर नगर, तिलक नगर, पलासिया, पालदा, भंवरकुआ चौराहा, खंडवा रोड, रानीबाग, बिलावली और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मॉकड्रिल के दौरान ट्रांसमिशन, सप्लाई और उत्पादन तंत्र की जांच और परीक्षण किया जाएगा। इस शटडाउन की जानकारी विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नागरिकों को एसएमएस के माध्यम से प्रदान की गई है।

ऐसी मॉकड्रिल दो माह पूर्व 440 केवी सब स्टेशन पर भी आयोजित की गई थी। इस मॉकड्रिल के दौरान सभी आवश्यक परीक्षण पूरे किए जाएंगे, जिसके बाद बिजली आपूर्ति सामान्य रूप से पुनः शुरू की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इंदिरा सागर परियोजना से लगभग एक हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है, जिससे प्रदेशभर में करीब 2.7 बिलियन यूनिट बिजली की आपूर्ति की जाती है, जिसमें इंदौर जैसे प्रमुख शहर भी सम्मिलित हैं।