Indore News : रक्षक बनी पुलिस, शराब की लत से परेशान युवक को आत्महत्या से बचाया

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 5, 2021

uiइन्दौर (Indore News) : पुलिस थाना हीरानगर पर आज दिनांक 05.10.2021 का दोपहर 12.30 बजे पर फरियादिया महिला ने सूचना दी की मेरे पति रमेश (परिवर्तित नाम) उम्र 41 साल ने वाटसएप पर मैसेज लिखकर भेजा है की में परेशान होकर जान दे रहा हूँ। उक्त सूचना मिलनें पर थाना प्रभारी श्री सतीश पटेल द्वारा आत्म हत्या का अंदेशा होने से तत्परता पूर्वक एक पुलिस टीम का गठन कर रमेश (परिवर्तित नाम) की पतारसी हेतु थाना क्षेत्र के सूनसान स्थानों पर करने के लिए टीम को रवाना किया।

पुलिस टीम ने आत्महत्या की आशंका के चलते एमआर 10 ब्रिज के नीचे रेलवे पटरी तरफ जाकर देखा तो एक आदमी रेलवे पटरी पर अनमने मन से बैठा दिखा, जो ट्रेन के आने का इंतजार कर रहा था। पुलिस टीम ने तुरंत जाकर उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम पता बताया। हीरा नगर थाने लाकर काऊसलिंग की गई। उसने बताया कि शराब की लत नहीं छोड़ पाने के कारण उसने आत्महत्या करने की ठानी और उसने अपनी पत्नी को एक पत्र लिखकर व्हाट्सएप किया।

हीरानगर पुलिस टीम की तत्परता पूर्वक कार्रवाई से इस व्यक्ति को आत्महत्या करने से पहले ही बचा लिया गया। रमेश (परिवर्तित नाम) के परिवार वालों ने पुलिस टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। रमेश ( परिवर्तित नाम) ने भी भरोसा दिलाया कि आगे से वह ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगा। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी हीरानगर सतीश पटेल, कार्यवाहक सउनि किशनलाल, प्र.आर. सुनील बाजपेयी, आर. विजय गौर की सराहनीय भुमिका रही है ।