Indore News : बाउंड ओवर का उल्लंघन करने वाले बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर (Indore News) : इन्दौर शहर में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु श्रीमान पुलिस आयुक्त इन्दौर(शहर) श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा सक्रिय बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया हैं ।

उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस उपायुक्त इन्दौर(ज़ोन-03) श्री धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया एवं अति. पुलिस उपायुक्त ज़ोन-03 श्री शशिकांत कनकने के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त हीरानगर श्री हरीश मोटवानी के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा हुए बाउण्ड ओव्हर का उल्लंघन करने पर एक बदमाश के विरुद्ध धारा 122 जा.फौ. के अंतर्गत कार्यवाही कीगई है।

इसी अनुक्रम में थाना बाणगंगा क्षेत्र के बदमाश राजा पिता हेमराज मालवीय उम्र 32 साल निवासी 372 मुखर्जीनगर इन्दौर के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाकर धारा 151, 107, 116(2) जा.फौ. के अंतर्गत कार्यपालिक मजिस्ट्रेट महोदय, मल्हारगंज इन्दौर के समक्ष छः माह की अवधि हेतु बाउण्ड ओव्हर कराया गया था । बदमाश राजा मालवीय के द्वारा बाउण्ड ओव्हर का उल्लंघन कर पुनः अपराधिक घटना कारित की गई ।

Indore News : बाउंड ओवर का उल्लंघन करने वाले बदमाश गिरफ्तार

बदमाश के विरुद्ध धारा 122 जा.फौ. के अंतर्गत कार्यवाही की जाकर बदमाश को बाउण्ड ओव्हर का उल्लंघन करने पर गिरफ्तारी की गई । जो बदमाश को जेल निरुद्ध किया गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक राजेन्द्र सोनी की टीम उनि स्वराज डाबी, प्र.आर. 1561 शैलेन्द्र सिंह चौहान, आर. 2666 अभिषेक कुमार का सराहनीय योगदान रहा ।