भारत विकास परिषद द्वारा मतदान में भाग लेने वाले दंपतियों को किया गया पुरुस्कृत

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 23, 2024

Indore News : भारत विकास परिषद अहिल्या नगरी शाखा इंदौर द्वारा नवीन सत्र 2024-25 की पहली संपर्क सभा का आयोजन किया गया। परिषद द्वारा विगत 13 मई को इंदौर में हुए आम चुनावों के समय मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए और लोगों में जागरूकता लाने के लिए सदस्य दंपत्तियों के लिए एक लकी ड्रा की घोषणा की गई थी। जिसमें भाग लेने के लिए दंपत्तियों द्वारा वोट डालने के बाद अपनी सेल्फी ग्रुप में पोस्ट करना थी। इस प्रतिस्पर्धा में सभी सदस्यों द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया और सुबह सुबह ही मतदान पश्चात उत्साह पूर्वक सेल्फी पोस्ट की गई और उसके बाद उनके द्वारा अपने मोहल्ले के अन्य मतदाताओं को मतदान करने की प्रेरणा भी दी गई।

भारत विकास परिषद द्वारा मतदान में भाग लेने वाले दंपतियों को किया गया पुरुस्कृत

संस्था अध्यक्ष संजय सूर्यवंशी द्वारा जानकारी दी गई कि इस संपर्क सभा में लकी ड्रा का आयोजन किया गया जिसमें आशीष माधुरी गुप्ता प्रथम और धर्मेंद्र निशा सेठिया द्वितीय विजेता चुने गए। विजेताओं को पुरुस्कार शहर के नामचीन व्यवसायी और परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार साबू और प्रचार मंत्री राजकुमार जैन द्वारा प्रदान किए गए। इस अवसर पर सभी उपस्थित सदस्य परिवारों द्वारा करतल ध्वनि से विजेताओं का स्वागत किया गया।

सूर्यवंशी ने आगे बताया कि परिषद द्वारा इस तरह की सर्वजन हिताय सेवा गतिविधियों का आयोजन निरंतर किया जाता है। सेवा की इसी कड़ी में संपर्क सभा के संचालक पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र मंत्री के आव्हान पर वहां उपस्थित सदस्यों द्वारा आर्थिक रूप से असमर्थ एवम जरूरतमंद किडनी रोग से पीड़ित मरीजों के डाइलेसिस करवाने हेतु सहयोग राशि एकत्र की गई, जिसमें सदस्य दंपत्तियों ने उत्साह पूर्वक अपना अपना योगदान दिया।

भारत विकास परिषद द्वारा मतदान में भाग लेने वाले दंपतियों को किया गया पुरुस्कृत

सभा के दौरान आगामी सेवा गतिविधियों पर चर्चा कर वर्षभर में शिक्षा, मानव सेवा, भारत को जानो, गोसेवा, चिकित्सा, राष्ट्र निर्माण आदि से संबंधित कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई। सभा समापन पर परिषद की ओर से गर्मी के प्रकोप को देखते हुए मूक पंछियों की सेवा हेतु उनको दाना-पानी प्रदान करने के लिए मिट्टी के सकोरों का वितरण भी किया गया। अंत में संस्था सचिव भरत नागर द्वारा सभी सेवाभावी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।