आयुक्त ने भंडारी ब्रिज के नीचे लग रही सब्जी मंडी का किया निरीक्षण, सब्जी व्यवसायियों से भी की चर्चा

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: January 8, 2022

इंदौर। दिनांक 8 जनवरी 2022 आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा मालवा मिल से हटाई गई सब्जी मंडी एवं मालवा मिल चौराहे का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा मालवा मिल चौराहे के लेफ्ट टर्न को क्लियर रखने के निर्देश दिए गए। यहां पर दुकानदारों द्वारा लेफ्ट टर्न मैं गाड़ियां पार्किंग कर रखी थी जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही थी उन्हें हटाने के निर्देश दिए गए।

इसके पश्चात पाटनीपुरा चौराहे से भमोरी की ओर जाने वाले रोड पर लगे हुए ठेले आदि को सर्वे करने एलाउंसमेंट करने के निर्देश दिए गए ताकि उक्त स्थल को भी रोड को भी आवागमन के लिए क्लियर कराया जा सके। इसके पश्चात भंडारी ब्रिज के नीचे स्थानांतरित किए गए सब्जी व्यवसाय स्थल का निरीक्षण किया गया तथा यहां पर पार्किंग के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए ब्रिज के दोनों सर्विस रोड आवागमन के लिए क्लियर रखने के निर्देश दिए गए।

आयुक्त ने भंडारी ब्रिज के नीचे लग रही सब्जी मंडी का किया निरीक्षण, सब्जी व्यवसायियों से भी की चर्चा

आयुक्त ने भंडारी ब्रिज के नीचे लग रही सब्जी मंडी का किया निरीक्षण, सब्जी व्यवसायियों से भी की चर्चा

आयुक्त द्वारा सब्जी व्यवसायियों से चर्चा भी की गई उनके द्वारा निगम के कार्य पर संतोष व्यक्त किया गया। साथ ही राजकुमार ब्रिज के नीचे बोगदे का भी निरीक्षण किया गया।

MUST READ: आयुक्त ने किया निरीक्षण, बिना तोड़फोड़ के MG रोड़ चौड़ीकरण से खुश हैं नागरिक

निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल सहायक यंत्री श्री अश्विन जनवदे बबलू कल्याण जोनल अधिकारी श्री पाटीदार और अन्य उपस्थित थे।