देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की तरह देपालपुर को भी साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाने के प्रयास तेज हो गए हैं। इसी पहल के तहत मेयर पुष्यमित्र भार्गव शुक्रवार को देपालपुर पहुंचेंगे, जहां वे नगर परिषद को तीन नई कचरा संग्रहण वाहनों का लोकार्पण करेंगे।
कार्यक्रम में विधायक मनोज पटेल, स्वच्छता प्रभारी अश्विनी शुक्ल, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया के साथ नगर परिषद के पार्षद, जनप्रतिनिधि और स्थानीय निवासी मौजूद रहेंगे। देपालपुर की स्वच्छता व्यवस्था को तेजी से बेहतर बनाने के लिए इंदौर नगर निगम को मेंटर शहर नियुक्त किया गया है। इसके तहत इंदौर मॉडल पर सफाई तंत्र, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, कचरे के पृथक्करण और जनजागरूकता अभियानों को सुदृढ़ किया जाएगा।
मेयर ने लक्ष्य तय किया है कि आने वाले 100 दिनों में देपालपुर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित नगर के रूप में विकसित किया जाएगा। इसी योजना के तहत नगर परिषद को तीन आधुनिक कचरा संग्रहण वाहन और पाँच हजार गार्बेज बिन प्रदान किए जा रहे हैं। इसके साथ ही स्वच्छता सॉन्ग भी जारी किया जाएगा।
स्थानीय निवासियों का मानना है कि इंदौर की कार्यप्रणाली और अनुभव के सहारे देपालपुर को स्वच्छता के क्षेत्र में नई पहचान मिल सकती है।










