Indore News : कार्य में लापरवाही करने पर संजय मौर्य सस्पेंड

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 5, 2021

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा झोन 15 के अंतर्गत शहरी गरीबी उपशमन विभाग में कार्यरत संजय मौर्य के संबंध में आवंटित दायित्वो का निवर्हन नही करने व कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जाचं के आदेश जारी किये गये।

विदित हो कि झोन 15 के अंतर्गत शहरी गरीबी उपशमन विभाग में कार्यरत संजय मौर्य मूलपद बेलदार के कार्य व्यवहार के संबंध में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि के स्तर से प्राप्त शिकायत पर झोन स्तर से प्राप्त रिपोट्र अनुसार उक्त कर्मचारी द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही बरती जा रही है एवं नागरिको से अभद्रता भी की जाती है।

इस संबंध में भी संजय मौर्य को झोन स्तर से समझाईश भी दी गई किंतु इनकी कार्य प्रणाली में कोई सुधार परिलक्षित नही हुआ है, साथ ही विभाग स्तर से जारी कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब भी संतोषजनक नही देने पर आयुक्त सुश्री पाल द्वारा झोन 15 के संजय मौर्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए साथ ही उपायुक्त स्थापना व शहरी गरीबी उपमशन प्रकोष्ठ को समन्वय कर अधिकत्तम 15 दिवस की अवधि में विभागीय जांच संबंधी कार्यवाही पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये।