सतत रूप से की जा रही है स्ट्रांग रूमों की निगरानी, मतगणना के लिए व्यापक तैयारियां जारी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 18, 2024

इंदौर 18 मई 2024। इंदौर जिले में लोकसभा निर्वाचन के लिये 13 मई को शांति पूर्ण रूप से मतदान सम्पन्न हुआ। मतगणना का कार्य 4 जून को किया जायेगा। मतदान के पश्चात ईवीएम मशीनें कड़ी सुरक्षा के बीच नेहरू स्टेडियम में बनाये गये स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने बताया कि विशेष बल द्वारा स्ट्रांग रूमों की सतत रूप से निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी सतत निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन में अब तक किसी भी राजनैतिक दल के प्रत्याशी ने नेहरू स्टेडियम में स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए आवेदन नहीं दिया है। यदि कोई भी राजनैतिक दल के प्रतिनिधि नेहरू स्टेडियम में स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए आना चाहते हैं तो वह आ सकते हैं।


कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार मतगणना के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। मतगणना हेतु शीघ्र ही रेण्डमाइंजेशन करके कर्मचारियों की सूची बनायी जाएगी और उन्हें मतगणना का प्रशिक्षण दिया जाएगा।