कोंदवाड़ा पहुंची रिमूवल टीम पर लोगों ने फैंके पत्थर

इंदौर (Indore News) : इंदौर में आज दोपहर लगभग 4 बजे श्याम नगर एनएक्स में कोंदवाडा टीम के लिए गए देवेंद्र सिंह के निर्देश पर रिममुवल टीम में चार महिलाए गई थी तो वहां अवैध रूप से चल रहे कोंदवाड़े के पशुपालको ने और उनके साथियो ने पथराव शुरु कर दिया।

काफी देर हंगामा चलता रहा पशु पालको ने पशु पकडने नहीं दिये इस दौरान महिलाए भी काफी विवाद करने लगी। लोगों ने छत पर से बडे – बडे पत्थर फैंके, इस दौरान पथराव में निगम की टीम भी घायल होते होते बचे और जैसे तैसे तीन महिलाओ को थाने पहुंचाया और निगम की जैसे तैसे बच कर बाहर निकले।