मेघालय से यूपी तक फैला मर्डर मिस्ट्री का जाल, पति की हत्या की साजिश में सोनम का नाम, पिता बोले- बेटी बेकसूर

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 9, 2025
Sonam Raghuvanshi

सोनम रघुवंशी और उनके पति राजा रघुवंशी की शिलॉंग हनीमून यात्रा के दौरान हुई रहस्यमयी घटनाओं को लेकर नया ट्वीस्टसामने आया है। सोनम के पिता देवी सिंह ने इस मामले में बड़ा बयान देते हुए शिलॉंग पुलिस और कुछ स्थानीय लोगों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले में सच्चाई छिपाई जा रही है और जानबूझकर झूठ फैलाया जा रहा है। देवी सिंह ने मांग की है कि इस मामले की जांच सीबीआई जैसी निष्पक्ष एजेंसी से कराई जाए, ताकि सच सामने आ सके।

सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह का कहना है कि उनकी बेटी की शादी पूरी तरह आपसी सहमति से हुई थी और इसमें कोई दबाव नहीं था। उन्होंने बताया कि गाजीपुर के एक ढाबे से उन्होंने गोविंद को फोन कर बातचीत की थी, लेकिन अब शिलॉंग पुलिस की ओर से भ्रामक और झूठे दावे किए जा रहे हैं।

पिता बोले- बेटी बेकसूर

देवी सिंह के मुताबिक, उनकी बेटी सोनम गाजीपुर के एक ढाबे पर पहुंची थी और उसने वहां से अपने भाई को फोन किया। इसी दौरान पुलिस वहां आई और उसे अपने साथ ले गई। देवी सिंह का कहना है कि अब तक उनकी बेटी से उनकी बात नहीं हो पाई है और उन्हें यकीन है कि उनकी बेटी निर्दोष है।

उन्होंने कहा, “मेरी बेटी अपने पति को क्यों मारेगी? यह सिर्फ एक झूठी कहानी गढ़ी जा रही है। मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अपील करता हूं कि इस पूरे मामले की सीबीआई से निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।”

‘शिलॉंग पुलिस झूठ बोल रही है’

देवी सिंह ने आरोप लगाया कि शिलॉंग पुलिस शुरू से ही झूठे दावे कर रही है और अब जब मामला मीडिया में आ गया है, तो वे उनकी बेटी को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।

‘हमारे बच्चों की परवरिश ऐसी नहीं’

अपनी बेटी के चरित्र पर उठते सवालों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, “हमारे बच्चों की परवरिश इस तरह की नहीं है कि वे किसी की हत्या करवाएं। मेरी बेटी 25 साल की समझदार लड़की है, न कि कोई छोटी बच्ची।”

फिलहाल, इस हत्याकांड की जांच जारी है और चारों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। असली वजह और साजिश का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगा।