सिलावट ने सिंधिया से की इंदौर से अमृतसर एवं पुणे के लिए फ्लाइट की मांग

इंदौर (Indore News) : देश के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के समक्ष प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट(Tulsiram Silawat) ने इंदौर के नागरिकों को बेहतर फ्लाइट कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया गया है। मंत्री श्री सिलावट ने इंदौर के सिख एवं सिंधी समाज के श्रद्धालुओं के लिए अमृतसर तक की फ्लाइट सुविधा साथ ही पुणे में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी एवं नौकरी कर रहे इंदौर के नागरिकों के लिए इंदौर-पुणे के मध्य फ्लाइट सुविधा शुरू करने को मांग रखी गई है।

उल्लेखनीय है की जबलपुर में जबलपुर-इंदौर-दिल्ली फ्लाइट के उद्घाटन अवसर पर वर्चुअल रूप से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया व जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट उपस्थित हुए। इस दौरान मंत्री श्री सिलावट ने अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया से मांग करते हुए कहा कि इंदौर में सिख और सिंधी समुदाय के काफी लोग निवास करते हैं।

ये सभी व अन्य कई लोग अमृतसर के स्वर्ण मंदिर(Golden Temple) दर्शन के लिए जाते हैं। इन्हें यदि फ्लाइट की सुविधा मिल जाएगी तो इनके आने-जाने में समय की बचत हो सकेगी। इसके अलावा पुणे में इंदौर के कई छात्र पढ़ते हैं और कई इंदौरवासी वहां नौकरी भी करते हैं, यदि इंदौर पुणे को फ्लाइट से जोड़ा जाता है तो इन्हे भी यात्रा में सुविधा हो सकेगी।

सिलावट ने सिंधिया से की इंदौर से अमृतसर एवं पुणे के लिए फ्लाइट की मांग

उन्होंने कहा की यदि नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सिंधिया ये दोनों फ्लाइट शुरू करवा देंगे तो इंदौर के काफी लोगों को इन सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा और इंदौर की एयर कनेक्टिविटी भी बेहतर हो पाएगी । केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने मंत्री श्री सिलावट की मांग पर केंद्रीय सरकार द्वारा विचार किए जाने का आश्वासन दिया।