Indore News : अनियंत्रित महंगाई के विरोध में AAP ने सौंपा हस्ताक्षर पत्र

Shivani Rathore
Published:

इंदौर : आम आदमी पार्टी इंदौर ने माननीय राज्यपाल के नाम अनियंत्रित महंगाई से त्रस्त जनता के द्वारा विरोधस्वरूप किये गए हस्ताक्षर पत्र को जिलाधीश को सौपा. विदित है कि आप द्वारा पूरे प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिसमे त्रस्त जनता द्वारा बढ़ती हुई महंगाई का विरोध किया जा रहा है.Indore News : अनियंत्रित महंगाई के विरोध में AAP ने सौंपा हस्ताक्षर पत्रजिला सचिव मनोज यादव ने बताया कि कोविड महामारी के बाद प्रदेश में बेरोजगारी,आर्थिक असमानता ,स्वास्थ्य खर्चे में वृद्धि हुई है जिससे नागरिको का जीवनयापन दूभर हो गया है वही प्रदेश सरकार , जनता को राहत पहुचाने की बजाय बिजली मूल्य वृद्धि,पेट्रोलियम पदार्थों तथा खाद्य सामग्री आदि पर कर बढ़ा कर सामान्य नागरिको की आर्थिक परेशानियों को बढ़ा रही है.

अतः माननीय राज्यपाल से निवेदन है कि अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए प्रदेश सरकार को आम जनता की परेशानियों को कम करने के लिए बाध्य करें।