आज से कंचनबाग में प्रवचनों की श्रृंखला का प्रारंभ

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: July 10, 2024

बीसीएम प्राईड कंचनबाग में आचार्य विजय कुलबोधि सूरीश्वरजी मसा गुरूवार 11 जुलाई को अध्यात्मिक जीवन की राह दिखाने वाली प्रवचनों की श्रृंखला को प्रारंभ करेंगे। चार माह तक आचार्य यहां श्रावक-श्राविकाओं को अलग-अलग विषयों पर प्रवचनों की अमृत वर्षा कर उन्हें जिनशासन का महत्व बताऐंगे।


नीलवर्णा पाश्र्वनाथ मूर्तिपूजक ट्रस्ट एवं चातुर्मास समिति संयोजक कल्पक गांधी, अध्यक्ष विजय मेहता एवं अनिल रांका ने बताया कि आचार्य प्रतिदिन 9.15 से 10.15 बजे तक धर्मसभा करेंगे। वहीं चार माह तक जारी चातुर्मासिक प्रवचन के दौरान अलग-अलग समितियों का गठन भी इस दौरान किया गया। जिनमें सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। प्रवचन स्थल का नाम आचार्य भुवनभानुसूरिजी प्रवचन मंडपम रखा गया है।