वरिष्ठ पत्रकार शीतल रॉय ने शुरू की नई पारी, साधना न्यूज में संभाला स्टेट एडिटर का पद

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: June 2, 2022

Indore: वुमंस प्रेस क्लब मध्य प्रदेश के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार शीतल रॉय ने नई पारी की शुरुआत कर दी है. उन्होंने साधना न्यूज मध्य प्रदेश में स्टेट एडिटर के पद को संभाल लिया है. शीतल रॉय को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का लंबे समय से एक्सपीरियंस है. उनका यही एक्सपीरियंस अब साधना न्यूज मध्य प्रदेश को नई ऊंचाइयां देगा.

Editor-in-chief सुरेश पटेल की टीम का हिस्सा बनने के बाद शीतल रॉय सारी जिम्मेदारियां संभालते हुए चैनल को और भी सक्षम बनाएंगी. वर्तमान में साधना न्यूज ने कई सारे कीर्तिमान स्थापित किए हैं. साधना न्यूज एमपीसीजी टाटा स्काय और डीजीयाना के साथ ही कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जा रहा है.

वरिष्ठ पत्रकार शीतल रॉय ने शुरू की नई पारी, साधना न्यूज में संभाला स्टेट एडिटर का पद

Must Read- Sidhu Moose Wala हत्याकांड के बाद मान सरकार ने लिया U-टर्न, फिर से बहाल की गई 40 VVIP की सुरक्षा

चैनल के सुरेश पटेल प्रदेश के दिग्गज पत्रकारों को साधना न्यूज के साथ जोड़कर अपनी टीम को लगातार मजबूत बनाने में लगे हुए हैं. अब शीतल रॉय चैनल का हिस्सा हैं, उनके स्टेट एडिटर बनने पर सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.