Sankara Eye Foundation In Indore : संकरा आई फाउंडेशन, कोयम्बटूर द्वारा गत 7 वर्षों से निर्धन व असक्षम परिवारों की बालिकाओं को ऑप्थैल्मिक असिस्टेंट का 3 वर्षीय कोर्स निःशुल्क करवाया जा रहा है। तीन वर्षीय कोर्स के बाद अस्पताल में ही उन्हें नौकरी भी मिलेगी। कोर्स करने के लिए किसी भी विषय में 12वीं पास होना आवश्यक है तथा आयु 19 वर्ष से कम होनी चाहिये। अंग्रेजी भाषा का लिखना व पढ़ना आना आवश्यक है।
सेवा भारती इंदौर के तत्वावधान में अभी तक लगभग 67 बालिकाओं ने इसका लाभ उठाया है। वर्तमान में 27 बालिकाओं की नियुक्ति विजयनगर, इंदौर स्थित संकरा नेत्र चिकित्सालय में हो चुकी है और वे अस्पताल में स्टाफ़ के रूप में कार्यरत हैं। संकरा नेत्र चिकित्सालय, कोयम्बटूर द्वारा ऑफथेलमिक अस्सिस्टेंट कोर्स की ट्रेनिंग के लिए बालिकाओं की चयन प्रक्रिया फिर से आरम्भ होने जा रही है। इसके लिए प्रथम चरण की प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी, जिसमें चयनित बालिकाओं को फिर इंदौर स्थित संकरा नेत्र चिकित्सालय में आकर परीक्षा देनी रहेगी।
![संकरा नेत्र चिकित्सालय द्वारा फ्री 'ऑप्थेल्मिक असिस्टेंट' कोर्स की ट्रेनिंग हेतु बालिकाओं की चयन प्रक्रिया शुरू](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2024/02/ghamasan-59726769.jpg)
इसमें चयनित बलिकाओं को 2 वर्ष का कोर्स कोयम्बटूर स्थित अस्पताल में ही रहकर करना होगा। इन 3 वर्षों में प्रति माह वेतन भी दिया जाएगा जो निम्न प्रकार से है- प्रथम वर्ष में 3000/-, द्वितीय वर्ष में 5000/- एवं तृतीय वर्ष में 10000/- रू मासिक वेतन के रूप में दिए जाएंगे। कोर्स करने की इक्छुक बालिकाएं कामना खण्डेलवाल से इस नम्बर पर 9827026225 सम्पर्क कर सकती हैं।
![संकरा नेत्र चिकित्सालय द्वारा फ्री 'ऑप्थेल्मिक असिस्टेंट' कोर्स की ट्रेनिंग हेतु बालिकाओं की चयन प्रक्रिया शुरू](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)