संजय शुक्ला पहुंचे जैन मंदिर, भगवान महावीर का मनाया 2550वां निर्वाणोत्सव

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: November 13, 2023

इंदौर: जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर , अहिंसा पथ प्रदर्शक भगवान महावीर का 2550 वा निर्वाणोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद के प्रवक्ता मनीष अजमेरा ने बताया की इस अवसर पर प्रातः निर्वाण पूजन पश्यात शहर के सभी जिन मंदिरों में निर्वाण लाडू चढ़ाए गए


संजय शुक्ला पहुंचे जैन मंदिर, भगवान महावीर का मनाया 2550वां निर्वाणोत्सव

संजय शुक्ला पहुंचे जैन मंदिरों में समाज जनों को दी बधाई

विधानसभा एक के कांग्रेस उम्मीदवार संजय शुक्ला ने भगवान महावीर के निर्वाणोत्सव पर जिन मंदिरों में पहुंचकर जैन समाज जनों को बधाई दी शुक्ला छत्रपति , विद्या पैलेस, कालानी नगर , अंजनी नगर एवम मोदी जी की नसिया के जिन मंदिरों में पहुंचे और निर्वाण लाडू चढ़ाए । इस अवसर पर प्रवक्ता मनीष अजमेरा , संजय बाकलीवाल , राजेश जैन दद्दू , सुनील गोधा , गोलू जैन विशेष रूप से उपस्थित थे ।