स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2021: सफलता की ओर अग्रसर है इंदौर का ग्रामीण क्षेत्र

Shivani Rathore
Published:

इंदौर (Indore News) : स्वच्छता में लगातार 5वीं बार नम्बर वन रहा इंदौर शहर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता का परचम लहराने की ओर अग्रसर है। जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु चंद्र के निर्देशन में इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) 2.0 के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर जोर दिया जा रहा है।स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2021: सफलता की ओर अग्रसर है इंदौर का ग्रामीण क्षेत्रइसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में नाली निर्माण, लीच पिट, सामुदायिक लीच पिट, सोख्ता गड्डा निर्माण का कार्य प्रगति पर है, वही ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु गली मोहल्लों की साफ-सफाई, घर-घर कचरा कलेक्शन सेग्रीगेशन शेडों का निर्माण, भू-नाडेफ का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2021: सफलता की ओर अग्रसर है इंदौर का ग्रामीण क्षेत्रइसी तारतम्य में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री हिमांशु चंद्र ने आज समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायतों को निर्देश दिये है कि स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 के लिये आम जनता की भागीदारी बढाएं। उन्होंने सामुदायिक स्वच्छता परिसर को एक सप्ताह में पूर्ण करा कर तरल व ठोस अपशिष्ठ निपटारे की समस्त गतिविधियों को एक सप्ताह में पूर्ण कराने का सम्पूर्ण दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत को सौंपा।