Indore News : आज अहिल्या गौशाला पहुंचे संघ के भैयाजी जोशी एवं 28 राज्यों के प्रतिनिधि

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 8, 2021

इंदौर (Indore News) : केसरबाग रोड़ स्थित श्री अहिल्या माता गौशाला पर रविवार 8 अगस्त को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सर कार्यवाह भैयाजी जोशी एवं देश के 28 राज्यों के प्रतिनिधि सुबह 11.30 बजे आएंगे और गौशाला पर चल रहे जैविक कृषि एवं ग्राम विकास तथा पशुपालन से संबंधित गतिविधियों का अवलोकन करेंगे। गौशाला पर जैविक कृषि एवं ग्राम विकास से संबंधित बैठक भी होगी।


गौशाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष रवि सेठी, सचिव पुष्पेंद्र धनोतिया एवं संयोजक सीके अग्रवाल ने बताया कि अहिल्या माता गौशाला द्वारा उन्नत किस्म की सीओ-3 एवं सीओ-4 तथा नेपियर और हाथी घास की नस्ल का प्रयोग किया जा रहा है। ये नस्लें एक बार लगाने पर लंबे समय तक, करीब 20 से 25 वर्षों तक कायम रहती है और हर 50 दिन में कांटने लायक हो जाती है।

इसके अलावा गोबर एवं गौमूत्र से जैविक खाद का निर्माण भी किया जा रहा है जिसका प्रचलन निरंतर बढ़ रहा है। आरएसएस के ग्रामीण विकास विभाग की ओर से शहर में आयोजित सम्मेलन के दौरान रविवार को गौशाला के अवलोकन का कार्यक्रम भी तय किया गया है। इसमें सह सर कार्यवाह भैयाजी जोशी भी शामिल होंगे।