इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा अपर आयुक्त श्री देवेंद्र सिंह को निर्देश दिए कि वर्षा काल के दौरान तेज बारिश के पश्चात शहर के बीआरटीएस, रिंग रोड, ए बी रोड, शहर के मुख्य रोड का निरीक्षण कर रोड पर बारिश के बाद खराब हुई रोड का आवश्यक रिपेयर के कार्य कराएं।अपर आयुक्त श्री देवेंद्र सिंह द्वारा नगर शिल्पज्ञ श्रीं अशोक राठौर, कार्यपालन यंत्री श्रीं लक्ष्मीकांत वाजपेयी एवं अन्य अधिकारियों के साथ बीआरटीएस, रिंग रोड, ए बी रोड का निरीक्षण किया और क्षेत्रीय जोनल अधिकारी जोन क्रमांक 8, 9, 10, 11, 14, 17 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली रोड की रिपेयरिंग के निर्देश दिए गए।
इंदौर न्यूज़

Indore Rain : तेज बारिश के पश्चात BRTS, रिंग रोड एवं मुख्य रोड़ को करे रिपेयर- आयुक्त

By Shivani RathorePublished On: September 2, 2021
