Indore News : निगम ने तोड़े खतरनाक जर्जर मकान

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 13, 2021

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा समस्त झोनल अधिकारी व भवन अधिकारियो को अपने-अपने झोन क्षेत्रो में स्थित जर्जर व खतरनाक मकानो को चिंहित कर रिमूव्हल करने के निर्देश दिये गये थे।

भवन अधिकारी पी एस कुशवाह ने बताया कि रिमूव्हल विभाग द्वारा कार्यवाही अन्तर्गत देवीलाल पत्नी चंद्रकला नारायण माली का खेत कुलकर्णी भट्टा स्थित नाले किनारे बना दो मंजिला मकान का पिलर नाले में धसने के कारण मकान खतरनाक होने पर जेसीबी के माध्यम से रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी भवन निरीक्षक रिमूव्हल विभाग के श्री बबलु कल्याणे, रिमूव्हल स्टाफ, अन्य उपस्थित थे।