राऊ में बनी शिवकुटी कॉलोनी में नहीं होगी रजिस्ट्री

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 1, 2021
property registry

इंदौर : राऊ तहसीलदार श्री संजय गर्ग द्वारा बताया गया है कि ग्राम निहालपुरमुण्डी स्थित भूमि खसरा नम्बर 840, 841,842 व अन्य में प्लाट नम्बर क्रमश: 503, 508, 101, 102, 103, 108, 109, 110, 111, 112, 113, 115, 116, 121, 122, 124, 125, 126, 127, 128, 129, 130, 131, 132, 133, 136, 137, 138, 139, 140, 155, 161, 162, 163, 164, 165, 201, 202, 203, 204, 205, 206, 207, 208, 209, 210, 218, 231, 234, 238, 239, 240, 241, 242, 243, 244, 259, 265, 266, 235, 236, 330, 331, 402, 411, 412, 413, 414, 415, 416, 417, 418, भूमि शिव कुटी कालोनी के नाम से दो मार्च 2021 के बाद जो भी रजिस्ट्री की गयी है वे मान्य नहीं होगी।

उपरोक्त प्लाटो को दो मार्च 2021 को कुर्क किया गया है। कुर्क की गई सम्पत्ति को विक्रय नही किया जा सकता है। अत: उपरोक्त कुर्क की गई भूमि की रजिस्ट्री की कार्यवाही नहीं की जा सकेगी।