Indore Ranjit Lok : इंदौर के 135 साल पुरानी हनुमान मंदिर में अब रणजीत लोक बनने का प्लान तैयार किया गया है। इंदौर के प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर में भक्तों की भीड़ रहती है। अब यहां भगवान के दर्शन के साथ और भी बहुत कुछ दर्शनीय होने वाला है।
दरअसल रणजीत हनुमान मंदिर में रणजीत लोक बनने का प्लान तैयार कर लिया गया है। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। बता दे की इंदौर के प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर में मंगलवार को शनिवार को भक्तों की भारी भीड़ रहती है। आसपास के जिलों से भी श्रद्धालु यहां पर दर्शन करने आते हैं। वहीं इस मंदिर की महिमा भी बेहद खास मानी जाती है। ऐसे में गहरी आस्था के कारण भक्तों का यहां आना-जाना लगा रहता है।

अब इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर में रणजीत लोक बनाने का प्लान तैयार किया गया है। मंदिर 135 साल से भी ज्यादा पुराना बताया जाता है। वही यह मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र रहा है। अब रणजीत लोक में भक्तों को भगवान राम और हनुमान से जुड़ी चीज और संबंध देखने को मिलेंगे।
इंदौर में 7 करोड़ की लागत से रणजीत लोक बनने वाला है। रणजीत लोक की बात करें तो इसमें पाथ वे के अलावा जिक जैक पैटर्न की रेलिंग, बड़ा मैदान जैसे चीजों पर फोकस किया जाएगा। जिससे यहां भक्तों की संख्या को घटाया- बढ़ाया जा सकेगा और किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसका भी खास ध्यान रखा जाएगा। वहीं लोगों को सुविधा देने की भी कोशिश की जाएगी।
क्या होगा खास
- बैठने के लिए नई बेंच, मजबूत बाउंड्री वॉल लगाए जाएंगे ताकि गर्मी और सर्दी के मौसम में किसी को परेशानी ना हो।
- 25 फीट का पाथ-वे भी तैयार किया जाएगा।
- भगवान हनुमान से जुड़े जीवन के दृश्य उकेरे जाएंगे।
- रामायण और सुंदरकांड के चित्र भी यहां लगाए जाएंगे।
- कसीदाकारी रणजीत लोक की छत पर मुख्य आकर्षण का केंद्र बनेगी।
- वहीं मुख्य द्वार पर शानदार शेड तैयार किए जाएंगे।
- मंदिर परिसर में ही पुलिस चौकी तैनात की जाएगी।
मंदिर में आने वाले फंड और दान की राशि का भी इस्तेमाल
बता दे कि इस मंदिर के मंदिर प्रशासक एसएन राजपूत है। उनके द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रणजीत लोक का टेंडर पास हो चुका है। इसके निर्माण की प्रक्रिया भी जल्दी शुरू की जाएगी। इसके बनने के बाद यह बेहद भव्य होगा और भक्तों को यहां आकर भगवान के दर्शन होंगे। रणजीत लोक की जिम्मेदारी नोडल एजेंसी इंदौर स्मार्ट सिटी को दी गई है। वही मंदिर में आने वाले फंड और दान की राशि का भी इसमें इस्तेमाल किया जाएगा। अगले हफ्ते से यहां काम शुरू होने की संभावना जताई गई है।