22 साल बाद इंदौर के पाटनीपुरा चौराहे से हटाई गई श्रमिक नेता रामसिंह भाई की प्रतिमा, छह महीने तक बंद रहेगी सड़क

पाटनीपुरा चौराहे पर 22 साल पहले स्थापित श्रमिक नेता रामसिंह भाई की प्रतिमा को नगर निगम ने हटाकर डिवाइडर पर स्थानांतरित कर दिया है। पाटनीपुरा से मालवा मिल के बीच पुल निर्माण कार्य शुरू होने के चलते यह मार्ग छह माह तक बंद रहेगा।

Abhishek Singh
Updated:

इंदौर के पाटनीपुरा चौराहे पर श्रमिक नेता रामसिंह भाई की प्रतिमा, जो 22 साल पहले कांग्रेस शासन में स्थापित की गई थी, अब नगर निगम द्वारा हटा दी गई है। प्रतिमा को चौराहे के पास स्थित डिवाइडर पर स्थानांतरित किया गया है। इसके साथ ही, नगर निगम पाटनीपुरा से मालवा मिल के बीच एक पुल का निर्माण कर रहा है, जिसका भूमिपूजन पहले ही संपन्न हो चुका है।

अगले दो-तीन दिनों में पाटनीपुरा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी जाएगी, और यह मार्ग लगभग छह माह तक बंद रहेगा। चौराहे पर बनी रोटरी के कारण यातायात बाधित हो रहा था, जिसे पहले छोटा किया गया था, लेकिन समस्या बनी रही। इसी को ध्यान में रखते हुए अब रोटरी को पूरी तरह हटाया जा रहा है। प्रतिमा के स्थानांतरित होने के बाद रोटरी को तोड़ा जाएगा और चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लगाया जाएगा।

एक सदी पुराना पुल होगा ध्वस्त

पाटनीपुरा से मालवा मिल मार्ग को छह साल पहले 80 फीट चौड़ा किया गया था, लेकिन नाले पर बना पुल तब भी सिर्फ 40 फीट चौड़ा था। इस वजह से यहां अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती थी। करीब 100 साल पुराने इस पुल पर बारिश के दौरान पानी भर जाने से यातायात बाधित हो जाता था। जिसे देखते हुए अब यहां एक व्यापक पुल का निर्माण किया जा रहा है। नगर निगम पहले पुराने पुल को ध्वस्त करेगा, जिसके बाद लगभग छह करोड़ रुपये की लागत से नया पुल बनाया जाएगा। निर्माण कार्य अगले दो-तीन दिनों में शुरू हो जाएगा। इस दौरान आगामी छह महीनों तक पाटनीपुरा मार्ग का ट्रैफिक मालवा मिल मुक्तिधाम रोड और अटल द्वार मार्ग की ओर डायवर्ट रहेगा।