देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती वर्ष को यादगार बनाने के उद्देश्य से इंदौर में 20 मई को एक विशेष कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक शहर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व से जुड़े राजवाड़ा परिसर में संपन्न होगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की इच्छा के अनुरूप, सुशासन और सांस्कृतिक जागरण की प्रतीक देवी अहिल्याबाई को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से यह बैठक आयोजित की जा रही है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं।

इस उच्चस्तरीय कैबिनेट बैठक की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांक सिंह, आईडीए सीईओ आर.पी. अहिरवार, एडीएम रोशन राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
समारोह की गरिमा के अनुरूप हों सभी व्यवस्थाएं
समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने आयोजन से संबंधित सभी व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की, जिसमें मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के आवास, परिवहन, ट्रैफिक प्रबंधन, बैठक स्थल की सजावट तथा भोजन की तैयारियां शामिल थीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी तैयारियां समयबद्ध और आयोजन की गरिमा के अनुरूप हों, ताकि किसी भी अतिथि को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
राजबाड़ा में राजसी आयोजन की तैयारी
प्रशासन ने राजबाड़ा परिसर को भव्य स्वरूप देने, सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने और शहर में यातायात संचालन को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह आयोजन न केवल देवी अहिल्याबाई के अतुलनीय योगदान को श्रद्धांजलि देने का अवसर है, बल्कि इंदौर की सांस्कृतिक विरासत को भी उजागर करेगा।