शहर के ‘रामभक्तों’ को ‘रेलवे’ ने दी बड़ी सौगात, इंदौर-अयोध्या साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी , देखें शेड्यूल और स्टॉपेज…

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 27, 2024

22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के विराजमान होने के बाद भक्तों का काफिला दर्शन के लिए पहुंचने लगा है। भक्तों को यातायात में कोई समस्या ना हो सरकार लगातार कई बसें और ट्रेन चलवा रही है। ऐसे में इंदौर शहर को भी नई सौगात मिली है। रेलवे की इस घोषणा से शहर के रामभक्तों के मन में खुशी की लहर दौड़ गई है ।

दरअसल रेलवे ने इंदौर से अयोध्या के बीच साप्ताहिक ट्रेन शुरू कर दी है। ट्रेन सप्ताह में एक दिन शनिवार को चलेगी। यह 23 घंटे 10 मिनट में इंदौर से अयोध्या पहुंचाएगी। यही ट्रेन इंदौर से अयोध्या और अयोध्या से फिर इंदौर के लिए आना-जाना दोनों करेगी। ट्रेन का मुख्य रूप से रतलाम, उज्जैन, भोपाल के बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर), बीना और झांसी स्टेशन पर स्टॉपेज होगा। पहली ट्रेन इंदौर से 10 फरवरी को रवाना होगी।

शहर के 'रामभक्तों' को 'रेलवे' ने दी बड़ी सौगात, इंदौर-अयोध्या साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी , देखें शेड्यूल और स्टॉपेज...

ट्रेन की समय की बात करें तो यह हर शनिवार दोपहर 1 बजे इंदौर से रवाना होगी। वह सबसे पहले रतलाम जंक्शन जाएगी वहां से घूम कर उज्जैन पहुंचेगी। इसके बाद आगे के लिए रवाना होगी और रविवार को अयोध्या पहुंचेगी। अयोध्या से वापसी के लिए हर सोमवार रात 9.50 बजे रवाना होकर इंदौर पहुंचेगी।

वेस्टर्न रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक यह वीकली ट्रेन भोपाल मुख्य स्टेशन नहीं जाएगी। भोपाल से अयोध्या के लिए जाने वाले यात्रियों को बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) से ट्रेन पकड़नी होगी। इंदौर से रवानगी, स्टॉपेज- रतलाम, नागदा जंक्शन, उज्जैन, मक्सी, बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर), बीना, झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या। वापसी में भी यही स्टॉपेज रहेंगे।