छापामार कार्यवाही : इंदौर में नकली घी व अमानक स्तर का पनीर पकड़ा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 14, 2022

इंदौर (Indore News) : इंदौर जिले में मिलावटखोरों व नकली तथा अमानक खाद्य पदार्थ तैयार करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा पूर्णता अंकुश लगाने के लिए श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणचारी मिश्र व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया द्वारा समस्त इंदौर शहर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद मिलावटखोरों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं।

इसी सिलसिले में पुलिस उपायुक्त ज़ोन2 श्री संपत उपाध्याय के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री राजेश रघुवंशी व सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर श्री राकेश गुप्ता द्वारा गंभीरता से कार्रवाई हेतु दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना लसूडिया की टीम ने खाद्य विभाग के साथ मिलकर क्षेत्र में नकली घी एवं डेयरी उत्पाद बनाने वाली एक कंपनी पर कार्रवाई की गई है।

क्षेत्र में उक्त प्रकार की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए की जा रही कार्रवाई के तहत आज दिनांक 14.01.2022 को निरीक्षक इंद्रमणि पटेल द्वारा मिलावटखोरों को पकड़ने हेतु एक टीम गठित की गई। टीम को मुखबिर द्वारा नकली घी व अमानक स्तर का पनीर तैयार करने वाली कंपनी के संबंध में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई।

जिस पर टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए लसूडिया मोरी 18/2 बिल्डिंग में नकली घी बनाने वाली कंपनी अमूर मिल्क क्लब प्राइवेट लिमिटेड पर पुलिस व खाद्य विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापा मारा। कंपनी का संचालक रुपेश सोलंकी चुन्नी लाल सोलंकी निवासी तहसील शाहपुर जिला बेतूल का होकर संचालित कर रहा था। उक्त कंपनी से टीम द्वारा लगभग 450 किलो अमानक घी, अमानक स्तर का करीबन 50 किलो पनीर व लाखों रुपए की पैकिंग मशीन व खाली जार के कार्टून लेवल को जब्त किया गया है।

आरोपी करता था हर माह ₹1000000 से ज्यादा का व्यवसाय, कच्चा माल मंगा कर उक्त कंपनी में तैयार कर रहा था नकली घी। पुलिस व खाद्य विभाग की मौके पर कार्रवाई जारी हैं, जप्त माल की सैंपलिंग खाद्य विभाग द्वारा की गई है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। आरोपी द्वारा अभी तक कितना नकली व मिलावटी माल खपाया है, इसकी जानकारी दी जा रही है तथा इस गोरखधंधे में उसके साथ और अन्य साथी आदि तो नहीं है इस संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूडिया निरीक्षक इंद्रमणि पटेल व टीम के उप निरीक्षक अरुण मलिक उपनिरीक्षक संजय बिश्नोई प्रधान आरक्षक देवेंद्र यादव प्रधान आरक्षक विजेंद्र बघेल प्रधान आरक्षक नीरज रघुवंशी प्रधान आरक्षक दिनेश जरिया आरक्षक धनराज वाघेला आरक्षक प्रणीत भदोरिया आरक्षक नरेश चौहान आरक्षक अजय प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही ।