MSME विभाग के प्रमुख सचिव ने औद्योगिक अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश – उद्योगों की वर्षों से लंबित सब्सिडी को जारी करने की मांग

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 20, 2024

इंदौर प्रवास पर आये एमएसएमई विभाग के प्रमुख सचिव एवं उद्योग आयुक्त डॉ नवनीत मोहन कोठारी से एसोसिएशन ऑफ इंडस्टीज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष योगेश मेहता ने पूर्व अध्यक्ष प्रमोद डफरिया एवं अमित घाकड के साथ जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में सौजन्य भेट की और उन्हें उद्योगों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। आपने उद्योगों की निम्न समस्याओं पर प्रमुख सचिव कोठारी का ध्यान आकृष्ट कर उद्योगेहित में शीघ्र निराकरण करने का निवेदन किया, प्रमुख सचिव ने जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधन को निर्देशीत करते हुए जल्द ही इन पर विचार करने का आश्वासन दिया। आपने एसोसिएशन के सुझावों को मान्य करते हुए उद्योगों की सब्सिडी प्रकरणों एवं औद्योगिक क्षेत्रों की अतिक्रमण की समस्याओं का अतिशीघ्र निराकरण हेतु प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया। अध्यक्ष योगेश मेहता ने सेक्टर डी के एमआर 4 की नवनिर्मित सडक चौडाई से प्रभावित उद्योगों को वैकल्पिक जगह देने की भी मांग के साथ सेक्टर डी में ग्रीन बेल्ट की जगह भी अतिक्रमण मुक्त करने का अनुरोध किया, आपने इसके लिए महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र मंडलोई को निर्देशीत कर प्रकरण में कार्यवाही का भरोसा दिलाया। एसोसिएशन की ओर से निम्न बिन्दुओ पर प्रमुख सचिव को एक ज्ञापन देकर पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया-


01. उद्योगों की सब्सिडी के देय कई प्रकरण दो से ढाई वर्षा से लंबित है, इससे उद्योगों का ऋण एवं ब्याज बढ़ता जा रहा है. जो आर्थिक दृष्टया उद्योगों पर बोझ बनता जा रहा है, हमारा निवेदन है कि उद्योगों की सब्सिडी तत्काल निर्देशीत कर जारी कराने की कृपा करे।

02. औद्योगिक क्षेत्रों में गैर औद्योगिक गतिविधियों को बल मिल रहा है और निजी लोगों द्वारा भूखंडों को खरीद कर उंचे दामों पर बेचा जा रहा है इससे जरूरत मंद उद्योगों को जमीन की उपलब्धता नहीं हो पा रही है, ऐसी प्रकियों पर त्वरित रोक लगाई जाना चाहिए।

03. औद्योगिक भूखंडों पर कतिपय तत्वों के अतिक्रमण हो रहे है इससे औद्योगिक क्षेत्रों का वातावरण खराब हो रहा है। हमारा निवेदन है कि ऐसे भूखंडों को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु जिला प्रशासन, नगर निगम एवं जिला उद्योग केन्द्र को सम्मिलित प्रयास करने की जरूरत है।

04. इंदौर के सांवेर रोड सेक्टर ई में उद्योगों के उत्पाद प्रदर्शन हेतु एक विभागीय प्रयासों से एक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया गया है जो पूर्णत अतिक्रमण से धीरा हुआ है। हमारा निवेदन है कि इस कन्वेंशन सेंटर को आरंभ करने हेतु आसपास के संगस्त अतिक्रमणों को त्वरित हटाकर इस सेंटर को उद्योगहित में आरंभ किया जावे।

05. औद्योगिक क्षेत्रों में भूमि भवन प्रबंधन नियम को ताक पर रखकर बिल्डर एवं भूमाफियाओं द्वारा औद्योगिक भूमि कय कर, उसके टूकडे करके उंचे दामों पर बेचने के प्रयास हो रहे है. इससे वास्तविक उद्योग संचालित करने के इच्छूक कठिनाईया अनुभव कर रहे है। हमारा निवेदन है कि सस्ते दरों पर उद्योगों को भूखंड उपलब्ध हो इसके लिए विभागस्तर पर प्रयास किये जाने की नितांत आवश्यकता है।

06. औद्योगिक क्षेत्र सांवेर रोड सेक्टर डी में खुली ग्रीनबेल्ट की आरक्षित भूमि पर कब्जा हो गया है, हमारा निवेदन है कि तत्काल प्रभाव से उक्त भूमि को कब्जे से मुक्त कराकर वहां हरियाली विकास किया जाना चाहिए।

प्रमुख सचिव को एआईएमपी से भी सहयोग करने हेतु भरोसा दिया गया।