प्रकृति प्रेमियों द्वारा आयोजित “प्रकृति वंदन” कार्यक्रम

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 4, 2021

5 सितंबर रविवार को प्रकृति प्रेमियों द्वारा प्रकृति वंदन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, आयोजन समिति के पराग लौंडे, अभिषेक बबलू शर्मा, हरीश विजयवर्गीय और राजीव बीवीपटेल ने बताया कि प्रकृति वंदन का कार्यक्रम रविवार सुबह 7:00 से लेकर समय 5:00 बजे तक रहेगा, सुबह 7:00 बजे पंडित दीनदयाल उपवन भंवरकुआं क्षेत्र से सभी सांझा वाहनों के साथ प्रस्थान करेंगे।प्रकृति प्रेमियों द्वारा आयोजित "प्रकृति वंदन" कार्यक्रमकार्यक्रम पूर्णत पारिवारिक वातावरण में होगा, जिसमें सर्वप्रथम डॉ भीमराव अंबेडकर वन क्षेत्र में फलदार वृक्षों का रोपण किया जाएगा, तथा नैसर्गिक वातावरण में धीमी ध्वनि में तबला और संतूर वादन होगा, वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधकर उनके संरक्षण का संकल्प दिलाया जाएगा, क्षेत्र की गायों को जंगली जंतुओं से जो खतरा है उन्हें उस खतरे से बचाने के लिए गौशाला निर्माण का कार्य भी प्रारंभ किया जाएगा।प्रकृति प्रेमियों द्वारा आयोजित "प्रकृति वंदन" कार्यक्रमइसके पश्चात सभी सांझा वाहनों के साथ मंडलेश्वर नर्मदा घाट पर जाएंगे, वहां पर श्रमदान किया जाएगा एवम शास्त्रीय संगीत का आयोजन है, उसके पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां नर्मदा का दुग्ध अभिषेक किया जाएगा। मंडलेश्वर घाट को साज सज्जित किया गया है ।कार्यक्रम पूर्णरूपेण प्रकृति के प्रति समर्पण, प्रकृति के संरक्षण के प्रति प्रेरणा उत्पन्न हो इस हेतु किया जा रहा है।