नगर निगम के दोहरे रवैया से परेशान गरीब सब्जी विक्रेता, कार्यवाई की मांग

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 22, 2021

पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने राजमोहल्ला सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेताओं पर निगम द्वारा अपनाए जा रहे तानाशाही पूर्ण दोहरी रवैया की निंदा की है और मांग की है की निगम इस कार्रवाई के औचित्य को जनता के बीच स्पष्ट करें और पूरे शहर को सब्जी मंडी बनने से बचाए आज शहर में विभिन्न स्थानों पर अघोषित रूप से सब्जी मंडियां बन गई है।

उदाहरण के लिए जिलाधीश कार्यालय के सामने जीडी सी कॉलेज दशहरा मैदान रोड महावीर बाग के सामने एरोड्रम रोड धार रोड आदि स्थानों पर अवैध रूप से सामूहिक सब्जी विक्रय केंद्र बने हुए हैं जो प्रमुख मार्गो पर यातायात में बाधा भी उत्पन्न करते हैं जिस ओर निगम का कोई ध्यान नहीं है। इनको कहीं व्यवस्थित कर रोजगार का अवसर दें।

इसके विपरीत राजमोहल्ला क्षेत्र में स्वयं निगम द्वारा घोषित स्थान पर सब्जी विक्रय कर रहे विक्रेताओं को पुलिस और निगम कर्मियों द्वारा हटाया जाना सोचनीय है और निगम के दोहरे रवैया को स्पष्ट करता है की आप के द्वारा घोषित स्थान पर बैठे हुए को भगाया जा रहा है अनाधिकृत लोगो।