Indore News : दो पहिया वाहन चुराने वाला शातिर चोर पुलिस थाना बाणगंगा ने पकड़ा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 3, 2021

इन्दौर : शहर में वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने एवं वाहन चोरों की धर पकड़ करने एवं चोरी गये वाहनो की बरामदगी हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा विशेष अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक इन्दौर(पूर्व) श्री आशुतोष बागरी, अति. पुलिस अधीक्षक झोन-3 श्री शशिकांत कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा, श्री निहित उपाध्याय के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा इन्दौर निरीक्षक राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया था। उक्त विशेष अभियान के दौरान पुलिस थाना बाणगंगा की चौकी भागीरथपुरा टीम द्वारा वाहन चोर को गिरफ्तार कर चोरी की 02 मोटर साईकिलें एवं 01 मेस्ट्रो स्कुटर जप्त करनें मे सफलता प्राप्त की है ।

दिनांक 03.09.2021 को पुलिस थाना बाणगंगा की चौकी भागीरथपुरा की टीम के द्वारा आसूचना तंत्र एवं मुखबीर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही कर शातिर वाहन चोर राकेश राठौर उम्र 30 साल निवासी पितृ पर्वत पावर हाउस के पीछे, इन्दौर को गिरफ्त में लिया एवं बदमाश से 02 मोटर सायकल एवं 01 हीरो मेस्ट्रो स्कूटर बरामद किया गया ।

जप्त मोटर साईकिलो का विवरण निम्नानुसार हैः-

01.. थाना बाणगंगा के अपराध क्रमांक – 747/2021 धारा 379 भादवि में चोरी गई हीरो मेस्ट्रो स्कुटर लाल रंग का रजिस्ट्रेशन नंबर MP09UJ2792 जप्त की गई ।

02.. थाना बाणगंगा इन्दौर के अपराध क्रमांक – 1099/2021 धारा 379 भादवि में चोरी गई मोटर साईकिल हीरो डिलक्स रजि. नंबर MP09VU3362 जप्त की गई ।

03.. थाना बाणगंगा इन्दौर के अपराध क्रमांक – 1154/2021 धारा 379 भादवि में चोरी गई मोटर साईकिल हीरो डिलक्स रजि. नंबर MP09NT9453 जप्त की गई ।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरी राजेन्द्र सोनी, चौकी प्रभारी भागीरथपुरा उप निरी. राहुल काले, प्र.आर. दीपचंद्र यादव, प्र.आऱ. राजेश भाटिया, प्र.आर. चिरोंजीलाल का सराहनीय योगदान रहा ।