Indore News : बिजली कंपनी का कैम्प पुलिस ने करवाया बंद

इंदौर (Indore News) : म.प्र. विद्युत पारेषण एवं वितरण कंपनी द्वारा बिजली बिलों की विसंगतियों को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा कंपनी मुख्यालय का घेराव किया गया था। उसके बाद बिजली कंपनी द्वारा शिविर लगाकर बिजली बिल संबंधी विसंगतियों को दूर करने की बात कही थी।

आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी अमन नरेश और प्रदेश प्रवक्ता संजीव वैद्य ने बताया कि इसी तारतम्य में विद्युत कंपनी द्वारा खजराना क्षेत्र में शिविर लगाया गया था। शिविर में भारी तादाद में भीड इकठ्ठा हो गई थी। खजराना पुलिस ने वहां पहुंचकर इसे आम आदमी पार्टी का शिविर बताते हुए परमिशन की मांग की। वॉर्ड अध्यक्ष अशफाक़ शेख एवं नज़मा खान ने पुलिस को बताया कि यह शिविर बिजली बिल में विसंगतियों के निवारण हेतु बिजली कंपनी द्वारा आयोजित है।Indore News : बिजली कंपनी का कैम्प पुलिस ने करवाया बंदइसके बाद भी पुलिस अधिकारी नहीं माने और शिविर बंद करवा कर “आप” के विधानसभा प्रभारी अमन नरेश , वार्ड अध्यक्ष अशफाक़ शेख, प्रदेश प्रवक्ता संजीव वैद्य, प्रदेश संगठन सचिव हिरेश हथवलने आदि को थाने ले गए और चर्चा के बाद उन्हें जाने दिया।Indore News : बिजली कंपनी का कैम्प पुलिस ने करवाया बंद“आप” नेताओं का कहना है कि जनहित में हो रहे कार्य का इस प्रकार अधूरा छूटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस सबका खामियाज़ा आम आदमी को भुगतना पडता है जो बिजली बिलों की अधिक राशि से वैसे ही परेशान है। आप का कहना है कि कॉन्ग्रेस और भाजपा खुद तो सिर्फ निजी हित साधने में लगे हैं और जनता के हित के मुद्दों से दूर दूर तक कोई सरोकार नहीं है। और जब कोई और जनता को थोडी राहत पहुंचाने का काम करता है, तो यह भी उनको नाग़वार गुजरता है। आम आदमी पार्टी जनता के हित की हर लडाई लडने के लिए कृतसंकल्पित है एवं आगे भी जनता की हर लडाई पुरजोर तरीके से लडेगी।