Indore में पत्रकार के आत्महत्या मामले में पुलिस का एक्शन, तीन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 15, 2022

मध्यप्रदेश के इंदौर में बुधवार को 40 वर्षीय पत्रकार का शव उसके घर में देर रात संदिग्ध हालत में फंदे पर लटका मिला था. जिसके बाद काफी हड़कंप मच गया था. पत्रकार का नांम गणेश तिवारी है. इस मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, अब पत्रकार गणेश तिवारी के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज की है.

इंदौर के लसूड़िया थाना ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि, तीनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उसकाना के तहत मामला दर्ज किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बुधवार को देर रात गणेश की पत्नी ने उन्हें फोन भी किया था. लेकिन गणेश द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया.

फ़ोन पर कोई जवाब न देने पर पत्नी ने चिंतित होकर पड़ोसियों को फ़ोन करके गणेश की जानकारी लेने के लिए कहा. जब पड़ोसियों ने गणेश के घर के अंदर देखा तो वह फांसी के फंदे से लटका मिला। यह देखकर सभी हैरान हो गए. जिसके बाद तत्काल लसूड़िया थाने से पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने अब तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.