इंदौर की सफाई को लेकर संवेदनशील PM मोदी, रात में ही सड़क साफ करवाने के दिए निर्देश

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 15, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर की स्वच्छता को लेकर कितने संवेदनशील है इसकी मिसाल मंगलवार रात देखने को मिली। बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक के रोड शो में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए जमकर पुष्पवर्षा की गई। जिसके बाद राजवाड़ा से निकलते ही प्रधानमंत्री ने रात में ही सड़क स्वच्छ कर लेने के निर्देश दिए। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंदौर के प्रति प्रेम और स्वच्छता के प्रति आग्रह ही है कि इतने बड़े पद पर होने के बाद भी वह छोटी से छोटी चीजों का बेहद ध्यान रखते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के फोन के बाद रात में ही सड़क साफ की गई। आज सुबह प्रधानमंत्री कार्यालय ने सड़कें स्वच्छ होने की जानकारी भी मंगवाई।