ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में आए अतिथियों की यादें ताजा करता रहेगा ‘नमो ग्लोबल गार्डन’

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 12, 2023

इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर के पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए विकास कार्यों के तहत आज माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इंदौर में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में हॉंग-कॉंग, नावे, केनेडा, मलेशिया, जर्मनी, तंजानिया, यूनाइटेड किंगडम, न्यूजीलैंड सहित अन्य देशो के अतिथियों के साथ स्कीम नंबर 113 में बनाए गए नमो ‘ग्लोबल गार्डन’ में रूद्राक्ष के साथ ही अन्य प्रजातियों का पौधा लगाया गया।ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में आए अतिथियों की यादें ताजा करता रहेगा 'नमो ग्लोबल गार्डन'इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, विधायक रमेश मैन्दोला, जनकार्य प्रभारी राजेन्द्र राठौर, आयुक्त प्रतिभा पाल, महापौर परिषद सदस्य एवं बड़ी संख्या विभिन्न देशों के अतिथि गण एवं अन्य उपस्थित थे।

Also Read : ग़्लोबल इंवेस्टर समिट के तहत जगमगाया इंदौर, रोशनी 20 जनवरी तक रहेंगी बरकरार- महापौर पुष्यमित्र

इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि देश के सबसे स्वच्छ शहर में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में पधारे आप सभी अतिथियों की याद व स्मृति के लिये यहां ‘नमो ग्लोबल गार्डन’ में पौधारोपण किया गया है, इसके साथ ही उन्होने बताया कि आपके द्वारा रोपित पौधे पर को जियो टेकिंग कर एक बार कोड भी लगाया गया है, जिसका क्युआर कोड आपको उपलब्ध कराया गया है, जिसके माध्यम से आप अपने द्वारा रोपित पौधे की जानकारी समय-समय पर प्राप्त कर सकेगे।