इंदौर. देशभर में प्रचलित संस्था दानपात्र फाउंडेशन जो जरूरतमंदों की मदद के लिए जानी जाती हैं ने हाल ही में गावों में रहने वाले गरीब , जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है जिस मिशन को नाम दिया है मदद हर गांव तक जिसके माध्यम से संस्था के सदस्यों द्वारा देशभर के गांवों में रहने वाले गरीब तबके के लोगों की मदद के लिए बीड़ा उठाया है और इसकी शुरुआत धार , गंधवानी , मनावर के आसपास के गांवों से की है यह मिशन 12 जून से 27 जून तक चलेगा जहां धार , गंधवानी , मनावर के लोगों में इस कैंपेन को लेकर अवेयरनेस की जाएगी और घरों में उपयोग में न आ रहे सामान को कलेक्ट किया जाएगा जिसके लिए सेंटर भी बनाएं गए है इसमें कपड़े , खिलौने , किताबे , राशन और घर का अन्य कोई भी सामान जो किसी के काम आ सकता है उसे कोई भी डोनेट कर सकता हैं सोशल मीडिया में माध्यम से लोगों को लगातार इस कैंपेन से जोड़ा जा रहा है
![गांव के लोगों की गरीबी दूर करने का बीड़ा उठाया संस्था दानपात्र ने, इस अभियान के तहत 3 दिनों में 25 गांव के 51 हजार जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाएंगी संस्था "दानपात्र"](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/06/Danpatra.jpeg)
28 जून से 30 जून तक इस कलेक्ट किए गए सामान को धार , गंधवानी मनावर के आसपास के 25 गावों के लगभग 51 हजार जरूरतमंदों तक वितरित किया जाएगा संस्था के सदस्यों का कहना है कि एक सर्वे के मुताबिक भारत में 23 करोड़ गरीबों में 90 फीसदी आज भी गावों में है इनके पास रोजगार के भी कोई अधिक साधन नहीं होते जिससे यह बमुश्किल अपना गुजर बसर कर पाते है कई ऐसे परिवार होते है जिनकी महीने की हजार रुपए भी आमदनी नहीं होती है ऐसे में इनके लिए एक अच्छा जीवन जीना किसी सपने से कम नहीं होता है इन परिवारों की मदद के उद्देश्य से हम मिशन मदद हर गांव तक लेकर आएं है जिससे हम देशभर के गांवों में बसने वाले ऐसे हजारों , लाखों जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचा सके , हमारी छोटी सी कोशिश ऐसे परिवारों की जिंदगी में बड़ी राहत दे सकती है इसलिए हमारा उद्देश्य ऐसे परिवारों की मदद कर उन्हे एक खुशहाल और बेहतर जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है
![गांव के लोगों की गरीबी दूर करने का बीड़ा उठाया संस्था दानपात्र ने, इस अभियान के तहत 3 दिनों में 25 गांव के 51 हजार जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाएंगी संस्था "दानपात्र"](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
संस्था “दानपात्र” एक ऑनलाइन निःशुल्क ऐप के माध्यम से कार्य करती है जिसकी मदद से घरों में उपयोग में न आ रहे सामान जैसे कपड़े ,खिलोने ,किताबें ,जूते ,बर्तन इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स , फर्नीचर एवं अन्य सामान को कलेक्ट कर उपयोग लायक बना जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाया जाता है।इंदौर के साथ-साथ देश के 100 से अधिक शहरों में “दानपात्र” के माध्यम से सेवा कार्य कर लोगों की मदद की जा रही है जल्द ही पूरे भारत के साथ साथ अन्य देशों में भी शुरू किया जाने वाला है दानपात्र।आप भी जुड़ सकते है “दानपात्र” के इस मिशन से आप भी अपने उपयोग में न आ रहे पुराने सामान को डोनेट करके या फिर वालंटियर बनकर “दानपात्र” के इस मिशन से जुड़ सकते है इसके लिए आप “दानपात्र” के हेल्पलाइन नंबर 6263362660 ,7828383066 पर संपर्क कर सकते है।