संस्था दानपात्र ने रोजगार देकर बदली कई बेघर, बेसहारा लोगों की जिंदगी

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: March 7, 2024

जो कभी मांगते थे भीख वह अब माँग कर नहीं मेहनत से सम्मान की रोटी खाते हैं कभी रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और मँदिरों की सीढ़ियों पर बैठे भीख माँगने वाले लोगों को संस्था दानपात्र ने दानपात्र अगरबत्ती का निर्माण कर रोज़गार उपलब्ध करवाया है जिससे ये लोग किसी पर आश्रित न रहकर अपने पैरों पर खड़े हो सके और सम्मान की जिंदगी जी सके लेकिन इन लोगों की ज़िंदगी में ये बदलाव इतनी आसानी से नहीं आया। संस्था दानपात्र के संस्थापक यश गुप्ता और उनकी टीम के अथक प्रयासों से यह मुमकिन हो पाया है आज कई बेघर, बेसहारा लोगों को एक अच्छा जीवन मिल पाया है।

दानपात्र संस्था का नेक कार्य:

अगरबत्ती आदि पूजा सामग्री बेचकर बेरोजगारों की मदद करें दानपात्र संस्था ने एक अनोखी पहल शुरू की है, जिससे आप पूजा की सामग्री खरीदते हुए बेरोजगारों की मदद कर सकते हैं। संस्था ने बेरोजगार लोगों को अगरबत्ती, धूप, दिया आदि पूजा सामग्री बनाने का प्रशिक्षण दिया है। अब ये लोग इन उत्पादों को बनाकर दानपात्र संस्था को बेचते हैं। संस्था इन उत्पादों को बाजार में बेचकर कमाए गए धन से उन्हें उचित वेतन देती है। आप इन खास पूजा सामग्रियों को खरीदकर न सिर्फ अपनी पूजा की थाली सजा सकते हैं, बल्कि बेरोजगारों के जीवन में भी खुशियां ला सकते हैं। दानपात्र संस्था के इस प्रयास से जुड़कर आप एक ऐसे समाज के निर्माण में योगदान दे सकते हैं, जहां हर किसी को रोजगार के अवसर मिले और कोई भी बेरोजगारी की समस्या से न जूझे।

संस्था दानपात्र ने रोजगार देकर बदली कई बेघर, बेसहारा लोगों की जिंदगी

संस्था दानपात्र ने रोजगार देकर बदली कई बेघर, बेसहारा लोगों की जिंदगी

दानपात्र अगरबत्ती की विशेषता

दानपात्र संस्था द्वारा बेरोजगारों को बनाई गई पूजा सामग्री।
हर खरीद से बेरोजगारों को आर्थिक मदद।
बेहतरीन गुणवत्ता और किफायती दाम।
समाज के लिए सकारात्मक पहल।

संस्था दानपात्र ने रोजगार देकर बदली कई बेघर, बेसहारा लोगों की जिंदगी

आप कैसे मदद कर सकते हैं:

दानपात्र संस्था की वेबसाइट या स्टोर से पूजा सामग्री खरीदें।
अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस पहल के बारे में बताएं।
सोशल मीडिया पर #दानपात्र संस्था और #बेरोजगारों कीमदद जैसे हैशटैग का इस्तेमाल करें।
दानपात्र संस्था के इस नेक कार्य में शामिल होकर आप न सिर्फ दूसरों की मदद कर सकते हैं, बल्कि एक खुशहाल और समृद्ध समाज बनाने में भी अपना योगदान दे सकते हैं।

संस्था दानपात्र ने रोजगार देकर बदली कई बेघर, बेसहारा लोगों की जिंदगी

अन्य महत्वपूर्ण बातें:

आप दानपात्र संस्था की वेबसाइट या सोशल मीडिया पेज पर जाकर पूजा सामग्रियों की पूरी लिस्ट देख सकते हैं। आप संस्था से संपर्क करके इन उत्पादों को थोक में भी खरीद सकते हैं। तो देर न करें, आज ही दानपात्र संस्था से खरीदारी करें और बेरोजगारों की मदद का हाथ बढ़ाएं। आप संस्था दानपात्र से उनके हेल्पलाइन नंबर 6263362660 , 7828383066 पर संपर्क कर सकते है।

संस्था दानपात्र ने रोजगार देकर बदली कई बेघर, बेसहारा लोगों की जिंदगी