Indore News : निगम द्वारा रोड निर्माण में बाधक हटाए गए

Shivani Rathore
Published:

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देश पर जवाहर मार्ग पुल से चंद्रभागा पुल तक रिवर साइड गाड़ी रोड निर्माण में बाधक हिस्से हटाने की कार्रवाई की गई, जिसके अंतर्गत मकान एवं बाउंड्री वॉल हटाए गए!Indore News : निगम द्वारा रोड निर्माण में बाधक हटाए गएभवन अधिकारी श्री अश्विन जनवदे ने बताया की निगम द्वारा बाधक हटाने की कार्रवाई करते हुए आज 47/2 महल कचहरी उत्सव जोशी का तथा 46, महल कचहरी अनिल खत्री, सुनील खत्री का 45, महल कचहरी हुकमचंद सुखराम, कैलाश चौधरी का मकान तथा 14 चन्द्रभागा कमल वर्मा, की बाउंड्री वॉल बाधक हिस्से को हटाने की कार्रवाई की गई!Indore News : निगम द्वारा रोड निर्माण में बाधक हटाए गएकार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त श्री देवेंद्र सिंह उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल भवन अधिकारी अश्विन जनवदे, स्मार्ट सिटी अधीक्षण यंत्री श्री डीआर लोधी एवं जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे!