Indore News : इंदौर देश का पहला शहर जिसने पर्यावरण बचाकर पैसे भी कमाएं

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 23, 2021

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि देश में स्वच्छता और स्मार्ट सिटी में नंबर वन इंदौर ने कार्बन क्रेडिट से नई पहचान बनाई है, इंदौर देश का एकमात्र ऐसा शहर है जहां पर दूसरी बार भी पर्यावरण को बचाने के लिए कार्बन की मात्रा कम करने की पहल हुई है।Indore News : इंदौर देश का पहला शहर जिसने पर्यावरण बचाकर पैसे भी कमाएंआयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि इंदौर द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 1,69,506 टन कार्बन क्रेडिट से राशि रुपए 8.34 करोड़ की आय अर्जित की ऐसा करने वाला इंदौर देश का पहला शहर है।Indore News : इंदौर देश का पहला शहर जिसने पर्यावरण बचाकर पैसे भी कमाएंस्मार्ट सिटी सीईओ श्री ऋषभ गुप्ता ने बताया कि इंदौर स्मार्ट सिटी द्वारा शहर में विभिन्न प्रोजेक्ट के माध्यम से पर्यावरण के बचाव हेतु कार्बन क्रेडिट कार्य किया गया है, साथ ही बिजनेस एग्रीगेटर मॉडल लाकर देश में अन्य संस्थानों के लिए भी कार्बन क्रेडिट हेतु इंदौर स्मार्ट सिटी काम कर रहा है, जिनमें 600 टीपीडी कंपोस्ट प्लांट– 150902 टन, बायो मिथेनाइजेशन प्लांट– 7003 टन, सोलर एनर्जी– 2001 टन उपरोक्त कार्बन क्रेडिट कि अंतरराष्ट्रीय बाजार मैं बर्लिन की कंपनी को बेचा गया है, जिससे निगम को 8 करोड़ 34 लाख की आय अर्जित हुई है।Indore News : इंदौर देश का पहला शहर जिसने पर्यावरण बचाकर पैसे भी कमाएं