इंदौर (Indore) क्षेत्र की बिजली मांग का बना नया रिकॉर्ड, 6550 मैगावॉट बिजली मांग हुई दर्ज

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: December 24, 2022

Indore। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र कंपनी क्षेत्र यानि मालवा निमाड़ की बिजली मांग अब तक किसी भी वर्ष और किसी भी दिन के हिसाब से सर्वाधिक दर्ज हुई है। शुक्रवार को कंपनी क्षेत्र की अधिकतम मांग 6550 मैगावॉट पार कर गई। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि सबसे ज्यादा मांग इंदौर जिले में लगभग 800 मैगावाट है।

Also Read : मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, अगले एक साल तक 80 करोड़ लोगों को मिलेंगा मुफ्त राशन

इसके बाद उज्जैन, धार, देवास, खरगोन जिले में मांग 400 से 600 मैगावाट के बीच है। अन्य जिलों में मांग 200 से 400 मैगावाट के आसपास है। प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि पिछले चौबीस घंटों में कंपनी क्षेत्र में लगभग पौने ग्यारह करोड़ यूनिट बिजली का वितरण हुआ है। इंदौर, उज्जैन, धार, देवास जिले में एक दिन के दौरान 1 करोड़ से डेढ़ करोड़ यूनिट के बीच आपूर्ति हुई है।