नवागत निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने किया पदभार ग्रहण, महापौर से की सौजन्य भेंट

anukrati_gattani
Published:

इंदौर के नवागत निगमायुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह ने नगर निगम इंदौर में निगम मुख्यालय आयुक्त कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव से महापौर सभाकक्ष में सौजन्य भेंट की गई एवं निगम से संबंधित विषयो पर चर्चा भी की गई।

नवागत निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने किया पदभार ग्रहण, महापौर से की सौजन्य भेंट

आयुक्त सिंह द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात निगम अधिकारियो से परिचय किया गया। उनके द्वारा कहा गया कि कोई भी व्यक्ति बिना टीम के कार्य नही कर सकता है, आप सभी मेरी टीम के सदस्य है, शासन की योजनाओ का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियो को दिला सके, इसके लिये हम सभी को कार्य करना है, छोटी से छोटी समस्या का समाधान समय पर हो जावे, इसका भी ध्यान रखे।

नवागत निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने किया पदभार ग्रहण, महापौर से की सौजन्य भेंट

संभवतः मई के अंत तक स्वच्छ सर्वेक्षण होना है, हमारे पास अभी एक से देढ माह की अवधि है, इसी अवधि में हमें स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर कार्यवाही करना है। शासन की अभी महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना चल रही है, इसका लाभ सभी पात्र हितग्राहियो को पहुंचे इसके लिये विशेष कार्य करे। इस अवसर पर समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, विभाग प्रमुख व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।