इंदौर के लापता कपल का नया सीसीटीवी फुटेज, वीडियो में राजा के शव के पास मिले कपड़े पहने दिखी सोनम

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: June 7, 2025
indore couple missing

Indore Couple Missing in Shillong : इंदौर के राजा सूर्यवंशी और सोनम मिसिंग केस में अभी तक कई बातें निकलकर सामने आई है। वही इंदौर पुलिस के मुताबिक 23 मई को मेघालय से लापता हुए इंदौर के दंपति का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

इस वीडियो में नजर आ रहा है कि दंपति अपना सामान छोड़ने के लिए स्कूटर से शिलांग के होम स्टे पहुंचे थे। हालांकि होम स्टे से वो तुरंत वापस चले गए थे। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा स्कूटर बाद में उसी जगह लावारिस पड़ा मिला था, जहां राजा सूर्यवंशी का शव मिला था।

सीसीटीवी फुटेज 4 मिनट 53 सेकंड का 

पुलिस के हाथ लगा सीसीटीवी फुटेज 4 मिनट 53 सेकंड का बताया जा रहा है। इस वीडियो में राजा और सोनम दोनों ही काले जैकेट पहने दिखाई दे रहे हैं।सोनम ने वही जैकेट पहनी है, जो राजा सूर्यवंशी के शव के पास खून में लिपटा हुआ मिला था।

वीडियो में दोनों ही सफेद सूटकेस के साथ होमस्टे पर पहुंचे थे। सीसीटीवी फुटेज में राजा रजिस्ट्रेशन डेस्क पर कर्मियों से बात कर रहा है। वहीं अंदर जाने से पहले कपल एक दूसरे से सामान्य रूप से बातचीत करते हुए भी नजर आ रहे हैं। सोनम अपने जैकेट उतारकर बाल ठीक करते हुए दिखाई दे रही है।

हालांकि इस दौरान राजा थोड़ी देर में बाहर आता है और सूटकेस से कुछ चीज निकलकर उन्हें सोनम को देता है। सीसीटीवी फुटेज में सोनम जो सफेद शर्ट पहनी हुई दिखाई दे रही है, वही बाद में राजा के शव के पास मिली है।

पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज 22 मई की है। हालांकि इससे एक दिन पहले ही दंपति अपने परिवार से संपर्क खो बैठे थे। वहीं हनीमून ट्रिप के दौरान दोनों लापता हो गए थे। कुछ दिन के बाद 29 साल के पति राजा सूर्यवंशी का शव उनके होम स्टेट से 20 किलोमीटर दूर गहरी खाई में मिला था।

राजा के शव को इंदौर वापस लाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार हो चुका है। वही सोनम के भाई शिलांग में है। 15 दिनों से सोनम की तलाश चल रही है। फिलहाल सोनम के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बता दे की नव दंपति हनीमून ट्रिप पर शिलांग पहुंचे थे। जहां 23 मई को चेरापूंजी इलाके से वो लापता हो गए थे।